Wednesday, May 13, 2015

चकबंदी लेखपाल

लेखपाल बनने का आखरी मौका 

यदि आप लेखपाल बनना चाहते है तो ये आपके लिए आखरी मौका है , उत्तर प्रदेस के पंचायती राज विभाग मे  चकबंदी लेखपाल की रिक्त जगह को भरने के लिए 2831 चकबंदी लेखपाल के लिए अप्लीकेशन आमंत्रित की है .



आयु सीमा – पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए
अंतिम तिथि - 18 मई 2015

कुल पदों का वितरण – 
General 1949
Obc 769
SC 50 

ST 63
आवश्यक योग्यता –


अगर आप इंटर पास है तो आपके एक लेखपाल बन सकते है | लेखपाल बनाने के लिए अभ्यर्थी को मात्र इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्तरीण होना अनिवार्य है , यदि अभ्यर्थी ने इसी वर्ष इंटर मीडिएट की परिक्षा दी है और अभी तक रिजल्ट नही आया है तो वो क्रपया वो अपना आवेदन न करे, क्योंकि लेखपाल के पद के लिए आवेदन करने से पहले इंटर मीडिएट की परिक्षा उत्तरीण करना आवश्यक है और इस पद के लिए ccc सर्टिफिकेट की कोई आवश्यकता नही है |

कैसे करे आवेदन –
  • सर्व प्रथम आपकी विभाग की वेबसाइट (upsssc.gov.in) खोलनी होगी | वेबसाइट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे |
  • फिर वेबसाइट मे बाँई तरफ आपको candidate registration लिखा हुआ लिंक मिलेगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा | फिर आपको एक फार्म भरना होगा | (डायरेक्ट लिंक
  • फार्म जमा करने के पश्चात आपको अगले कार्यदिवस को फार्म की फीस जमा करनी होगी, फीस जमा करने के लिए आपको वेबसाइट मे fee deposition नामक लिंक पर क्लिक करे |(डायरेक्ट लिंक )
  • फार्म जमा करने का अगला और अंतिम कदम | फीस जमा करने के अगले दिवस हमें आपना फोटो और सिग्नेचर एक साथ स्केन कर के अपलोड करके फार्म को जमा करना होगा ध्यान रहे की फोटो का आकार 3.5cm गुणा 6.0cm हो | (डायरेक लिंक

आवश्यक लिंक

रजिस्ट्रेशन का उदाहरण यहाँ क्लिक करे
भरे हुए फार्म का उदाहरण यहाँ क्लिक करे
सम्पूर्ण प्रक्रीया का उदाहरण यहाँ क्लिक करे
चकबंदी लेखपाल नोटिस हिंदी और English

No comments:

Post a Comment